December 7, 2025 5:17 pm

Search
Close this search box.

फायरिंग विवाद पर चैंपियन की सफाई, बोले- मेरे साथ हुआ अन्याय, पत्नी ने उमेश पर घर में घुसने का लगाया आरोप – CHAMPION FIRING CONTROVERSY फायरिंग करने के बाद प्रणव सिंह चैंपियन का बयान आया है. चैंपियन और उनकी पत्नी ने विधायक उमेश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है.

हरिद्वार जिले में खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस प्रणव सिंह चैंपियन को हरिद्वार ले गई. पुलिस हिरासत में प्रणव सिंह चैंपियन ने मीडिया से बात की.

इस दौरान प्रणव सिंह चैंपियन ने अपना पक्ष रखा और कहा कि

उनके साथ अन्याय हुआ है, जिस आदमी ने हमारे और महल के ऊपर गोलियां चलायी है, उसको कुछ नहीं कहा गया है. मेरे स्टाफ को मारा, लेकिन जब आज हमने अपने बजाव में कार्रवाई की तो पुलिस ने उन्हें उठा लिया. ये अन्याय हो रहा है अन्याय.

प्रणव सिंह चैंपियन, पूर्व विधायक

वहीं इस मामले में प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी सिंह का भी बयान आया है. उन्होंने खानपुर विधायक उमेश कुमार पर आरोप लगाया है. कुंवरानी देवयानी सिंह का आरोप है कि पहले बदतमीजि विधायक उमेश कुमार ने की है. देवयानी सिंह का आरोप है कि उमेश कुमार उनके घर में घुसा था. वहीं प्रणव सिंह चैंपियन के उमेश कुमार के कार्यालय में घुसकर गोली चलाने के आरोप पर कुंवरानी देवयानी सिंह ने सिर्फ इतना ही कहा कि वो वहां नहीं थी. उन्होंने कुछ नहीं देखा.

वहीं इस मामले में उमेश कुमार का बयान भी आया है. उमेश कुमार ने कहा कि सीएम धामी ने उनकी फारियाद सुनी है. पुलिस ने उनके ऑफिस से सीसीटीवी फुटेज लिए है. वहीं चैंपियन की पत्नी के आरोप का भी उमेश कुमार ने जवाब दिया. उमेश कुमार ने कहा कि चैंपियन की पत्नी आरोपों को झूठा बताया है.

बता दें कि प्रणव सिंह चैंपियन पर आरोप है कि रविवार 26 जनवरी को वो अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की दफ्तर में घुसे, और वहां स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग भी की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें