रुड़की। इकबालपुर नागल सिंचाई परियोजना के संबंध में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस योजना को हरी झंडी दे ताकि हजारों किसानों को इसका लाभ मिल सके वही मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।
इकबालपुर नागल सिंचाई परियोजना के तहत एक नहर भगवानपुर इकबालपुर आदि कई गांव से होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर जाएगी इस नहर के आने के बाद कई गांवों के किसानों को फसलों की सिंचाई में लाभ मिलेगा। इस संबंध में पूर्व में मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार ठाकुर नरेंद्र सिंह एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार सुभाष वर्मा कई किसानों के साथ हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले थे और इस योजना को धरातल पर उतारने का निवेदन किया था। वहीं अब सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले में एक कदम आगे बढ़ते हुए इस योजना का खाता तैयार कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचे इस दौरान उनके साथ ठाकुर नरेंद्र सिंह एवं सुभाष वर्मा भी मौजूद थे संसद के द्वारा मुख्यमंत्री को पूरी योजना की जानकारी दी गई एवं मांग की गई की अपनी ओर से इस योजना को हरी झंडी दें ताकि हजारों किसानों को इसका लाभ मिल सके बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए जल्द ही इस योजना को धरातल पर उतारने की बात कही है। अगर यह योजना धरातल पर आती है तो दर्जनों गांव को इसका लाभ मिलेगा।
								
								
															










