November 4, 2025 6:38 am

Search
Close this search box.

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर हरिद्वार विश्वविद्यालय रुड़की में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया…

न्यूज प्लस रुड़की (अभिषेक शर्मा)::


दिनांक 5 सितंबर 2025 को हरिद्वार विष्वविद्यालय रूडकी में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक और शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान के लिए स्मरणीय हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अतिथियों द्वारा शिक्षक समुदाय के प्रति आभार प्रकट करते हुए भाषण दिए गए।
छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों गीत, नृत्य, कविता पाठ एवं लघु नाटिका ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित भी किया गया।
मुख्य अतिथि हरिद्वार विष्वविद्यालय रूडकी के अध्यक्ष सी0ए0 एस के गुप्ता उपाध्यक्ष नमन बंसल ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं, जो न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि एक सशक्त और मूल्यनिष्ठ समाज की नींव रखते हैं।” उन्होंने शिक्षकों के सतत विकास और नवाचार की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी ने शिक्षक धर्म के महत्व को समझते हुए उसे निष्ठा से निभाने की प्रतिज्ञा ली।
इस षुभ अवसर पर वीसी डाॅ0 धर्मवीर सिहं, पीवीसी डाॅ0 रमा भार्गव, डाॅ0 आदेष आर्य, डाॅ0 विपिन सैनी, डाॅ0 एकता जैन, डाॅ0 निर्मल पाण्डेय, डाॅ0 हिमाद्री फुकन, डाॅ0 रोहित, डाॅ0 हिमाषु, प्रो0 मानसी मोर्य, प्रो0 आकांक्षा मिश्रा, प्रो0 संजना, प्रो0 धारणा पंवार, डाॅ हरि सुदन, आदि सभी सदस्यगण उपस्थित रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें