15 अगस्त को देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान रुड़की शहर में सरकारी, गेर सरकारी दफ्तरों, स्कूलों, निजी संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों के साथ ही बीटी गंज में सार्वजनिक ध्वजारोहण किया गया। वहीं प्रेस क्लब रुड़की रजि. के कार्यालय पर भी ध्वजारोहण किया गया।
79वें स्वतंत्रता दिवस के सफर पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष बबलू सैनी ने कहा कि आजादी के इस पर्व को मनाने के लिए अपनी स्वतंत्रता और वीर बलिदानियों के शौर्य के महत्व को भी समझना चाहिए। सन 1947 को आज ही के दिन भारत ने ब्रिटिश साम्राज्य से आजादी पाई थी, इस आजादी में हमारे पूर्वजों/बलिदानियों ने अनगिनत बलिदान दिया था। हमने आजादी की भारी कीमत चुकाई थी। इसलिए अब हमारा कर्तव्य है कि भारत को बुलंदियों पर पहुंचाने में अपना योगदान दें ओर देश की खातिर मर-मिटने वालों को हमेशा नमन करते रहे। वहीं उपाध्यक्ष महेश मिश्रा एडवोकेट व कोषाध्यक्ष संदीप पोहिवाल ने भी आजादी की महत्वता पर प्रकाश डाला और कहा कि आज जो सांस हम खुले में ले रहे है, उसकी हमने भारी कीमत चुकाई है। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रगान गीत गाकर वंदे मातरम, भारत माता की जय, के नारे लगाए गए। बाद में सभी पत्रकार बंधुओ को मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष बबलू सैनी, पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष महेश मिश्रा एड., महासचिव अनिल सैनी, कोषाध्यक्ष संदीप पोहिवाल, सचिव हर्ष हसीन, निदेशक टीना शर्मा, मदन श्रीवास्तव, अविनाश कश्यप, गौरव वत्स, अखिलेश गुप्ता, सुमित सैनी, अभिषेक शर्मा, अश्वनी उपाध्याय, अनिल कश्यप, आसिफ खान, शिवम कश्यप आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

								
								
															









