July 13, 2025 11:20 am

Search
Close this search box.

ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर भाजपा से निष्कासित..

न्यूज प्लस रुड़की अभिषेक शर्मा::

आखिकार BJP के कद्दावर नेता और पूर्व ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ पर पार्टी संगठन ने अनुशासनहीनता, सामाजिक आचरण और मर्यादा का चाबुक चला ही दिया। उन्हें 6 साल के लिए BJP की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। सुरेश राठौड़ संत भी है और रविदासाचार्य के नाम से जाने जाते हैं। बीते दिनों सहारनपुर निवासी फिल्म अभिनेत्री उर्मिला के साथ उनकी कई कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद BJP ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। खुद सुरेश राठौड़ ने देहरादून BJP कार्यालय पहुंच कर जवाब दिया था लेकिन उनके जवाब से पार्टी संगठन संतुष्ट नजर नहीं आया और कार्रवाई कर ही दी।

क्या कहना है सुरेश राठौड़ का….

सुरेश राठौड़ का कहना कि उनके खिलाफ पिछले डेढ़ साल से साजिश चल रही थी और साजिशकर्ता अपनी रणनीति में सफल रहे। यही नहीं उन्हें अपनी बात सही से रखने का मौका भी नहीं दिया गया, बावजूद इसके उन्हें वक्त की लाठी पर पूरा भरोसा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें