July 13, 2025 10:31 am

Search
Close this search box.

माननीय न्यायालय ⚖️ से “गिड़गिड़ाकर” ज़मानत… बाहर आकर “गुंडागर्दी” की नुमाइश..

न्यूज प्लस रुड़की अभिषेक शर्मा::

कानून का मज़ाक उड़ाया अब पुलिस की कार्रवाई ने दिखाया आईना

कोर्ट ने दी ज़मानत उसने बनाई रैली… बना था हीरो, हरिद्वार पुलिस बनाएगी अब जीरो

🔈 हूटर बजाकर निकला था विधायक प्रतिनिधि बनकर… अब गाड़ी सीज़, मुक़दमा दर्ज, किरकिरी

पुराना हिस्ट्रीशीटर 13 महीने बाद मिली थी ज़मानत … फिर भी ना मिला सबक, पुलिस फिर निकालने वाली है बारात

दिनांक 20.06.2025 को पुलिस को सूचना मिली कि कान्हापुर का अनीश जमानत पर रिहा होने के बाद अपने 40-50 समर्थकों के साथ काफी हुडदंग मचा रहा है और अपनी तवज्जो दिखने के लिए आने-जाने वाले लोगों से साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। यहां तक की कि आरोपी अपनी गाड़ी पर विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगाकर हूंटर बजाते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का पूर्ण उल्लंघन करने के जुर्म में जब अनीश उपरोक्त को उनके समर्थकों के साथ रैली निकाली।

मामले को गंभीरता से लेते हुए SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी अनीश और उसके समर्थकों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में मु0अ0सं0 190/ 192/ 188 BNS पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी के घर दबिश दी गई फ़िलहाल आरोपी फ़रार चल रहा है पुलिस ने वाहनों को जब्त कर अनीश के भाई जावेद को हिरासत में लिया व अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें