रिपोर्ट न्यूज प्लस रुड़की::
रुड़की।।मुलदासपुर माजरा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग
आपको बता दे बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुलदासपुर माजरा में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया जिससे फैक्ट्री में आग लग गई स्थानीय लोगों के मुताबिक फैक्ट्री में कई कर्मचारी काम कर रहे थे उनके फंसे होने क होने की आशंका भी जताई जा रही हैफिलहाल पुलिस के आला अधिकारी और दमकल कर्मी की टीम मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों की ओर से भी राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई गाय भी जलकर खाक हो गई..