न्यूज प्लस रुड़की अभिषेक शर्मा::
रुड़की। परशुराम जयंती के अवसर पर परशुराम सेवा द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के विभिन्न स्थानों में गई जहां उनका फूल वर्षा से स्वागत किया गया।
भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में आयोजित शोभायात्रा डीएवी डिग्री कॉलेज के समीप स्थित आर्य उपवन से शुरू हुई जो कि आजाद नगर चौक, बी एसएम तिराहा, गोल चौराहा, सिविल लाइंस राजपूताना, मेन बाजार अनाज मंडी आदि स्थानों पर होते हुए भगवान परशुराम घाट पर सम्पन्न हुई। वहां सभी ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यात्रा संयोजक विनय शर्मा ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम परशुराम, भगवान विष्णु के छठे अवतार एवं भगवान शिव के परम भक्त भगवान परशुराम की जयंती मना रहे हैं उनसे हमें अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिलती है। उज्ज्वल पंडित एवं सुजल कौशिक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज हित में कार्य करना चाहिए। भगवान परशुराम के पदचिह्नों पर चलते हुए नशा,मांस मदिरा आदि से दूर रहकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करने के लिए कार्य करें। इस अवसर पर ऋषभ पंडित,विनोद शर्मा,राहुल शर्मा,सचिन प्रधान मुंडियाकी, शगुन पंडित ,अर्जुन पंडित, सौरभ शर्मा, मयंक शर्मा ,हर्ष शर्मा, सौरभ पंडित,जतिन कौशिक,शिवम वशिष्ठ,मोहित शर्मा, दीक्षांत वत्स,तरुण शर्मा , मोहित गौतम,सागर शर्मा,विशाल शर्मा, आदित्य शर्माप्रज्वल पंडित अभय कौशिक , आयुष चौरसिया, अंश कुमार आदि मौजूद रहे।