न्यूज प्लस रुड़की अभिषेक शर्मा::
रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में एक संदिग्ध युवक छावनी परिसर में घुस गया. इससे छावनी परिसर में हड़कंप मच गया. सैन्यकर्मियों ने संदिग्ध को पकड़ लिया. उससे पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद संदिग्ध को पुलिस को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. बताया गया है कि पकड़ा गया संदिग्ध युवक बिहार का रहने वाला है.
रुड़की में छावनी परिसर में घुसा संदिग्ध युवक: दरअसल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर मिसाइल स्ट्राइक की गई है. पहलगाम हमले के बाद से अलर्ट जारी किया गया है. इसको लेकर पुलिस और आर्मी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसी बीच बुधवार की दोपहर रुड़की छावनी में एक संदिग्ध घुस गया जिससे छावनी परिसर में हड़कंप मच गया.
सेनाकर्मियों ने संदिग्ध युवक को पकड़ा: छावनी परिसर में संदिग्ध युवक के दिखाई देने के बाद सैन्यकर्मी अलर्ट हो गए. इसके बाद संदिग्ध की घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया गया. सैन्यकर्मियों ने संदिग्ध युवक से पूछताछ की, लेकिन वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद सैन्यकर्मियों ने संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने भी संदिग्ध युवक से पूछताछ की है. बताया गया है कि संदिग्ध बिहार का रहने वाला है. हालांकि सैन्य क्षेत्र में उसके घुसने की क्या वजह रही है, इसकी जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की गई है.
संदिग्ध युवक से हुई पूछताछ: रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि छावनी परिसर में एक संदिग्ध घुस गया था, लेकिन इसी दौरान सैन्यकर्मियों ने उसे पकड़कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि उक्त संदिग्ध नशे की हालत में था, संदिग्ध के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.बिहार का रहने वाला है छावनी परिसर में घुसने वाला अली आलम: एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि-छावनी परिसर में घुसे संदिग्ध का नाम अली आलम है और वह बिहार का रहने वाला है. जांच में सामने आया कि वह नशे की हालत में था और गलती से छावनी परिसर में चला गया था. पूछताछ के बाद केस दर्ज करके उसे छोड़ दिया गया है.