June 22, 2025 2:24 am

Search
Close this search box.

डीएम-एसएसपी ने किया नारसन बॉर्डर पर ग्रीन कार्ड सेंटर व यात्रा पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण,रुड़की रोडवेज अड्डे का भी औचक निरीक्षण किया दोनों आला अफसरों ने,जानिए क्या दिए निर्देश…

न्यूज प्लस रुड़की अभिषेक शर्मा::

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह तथा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत राज्य एवं जनपद के प्रवेश द्वार नारसन बॉर्डर पर आरटीओ चैक पोस्ट में बनाए गए चार धाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रीन कार्ड बनवाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो तथा ग्रीन कार्ड जारी करते समय वाहनों में सुरक्षा मानकों का परीक्षण अवश्य किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाये तथा अवश्यकता पड़ने पर पंजीकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाए। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं बेहतर तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने सभी कार्मिकों को यात्रियों के साथ विनम्रता से पेश आने तथा सही व सटीक जानकारियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।इसके पश्चात जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह तथा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने रूड़की बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एजीएम तथा पूछताछ केन्द्र पर कोई भी व्यक्ति न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बस स्टैण्ड परिसर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने तथा सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने जीर्ण-शीर्ण भवन को शीघ्रता से ध्वस्त करने हेतु कार्यवाही करने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि डिपो से संचालित होने वाली बसों में फर्स्ट एण्ड किट अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने टाइम कीपर को कर्मचारियों की ड्यूटी नियमानुसार लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी यातायात जितेंद्र मेहरा, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी, एआरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी, एआरटीओ प्रर्वतन कृष्ण चंद पलड़िया, टीएस अमिता सैनी, फॉर्मेन जगदीश बहुगुणा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें