न्यूज प्लस रुड़की अभिषेक शर्मा::
रुड़की. विभिन्न समस्याओं को लेकर पार्षदों ने नगर निगम में हंगामा कर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त कार्यालय में तालाबंदी की और मेयर एवं नगर आयुक्त को बीस सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान नगर आयुक्त से पार्षदों की तीखी नोंक झोंक भी हुई।नगर निगम पहुंचे पार्षदों ने बताया कि नगर में विकास कार्यों,स्ट्रीट लाइटों एवं अन्य मांगों को लेकर करीब पंद्रह दिन पूर्व वह नगर आयुक्त से मिले थे उस समय उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन पार्षदों ने पंद्रह दिन में समस्याएं पूरी न होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी थी। तय समय के अनुसार आज फिर से पार्षद नगर निगम पहुंचे उन्होंने नगर आयुक्त कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। पार्षदों ने कहा कि बोर्ड बैठक में पास हुए विकास कार्यों के अब तक टेंडर तक नहीं हुए है,साथ ही नगर में दो सालों से स्ट्रीट लाइटों की मांग है लेकिन फिर से स्ट्रीट लाइटें नहीं खरीदी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने निगम के लिए खरीदे जाने वाले सामनों में धांधली का भी आरोप एक अधिकारी पर लगाया। वहीं तालाबंदी के बाद कार्यालय पहुंचे नगर आयुक्त से पार्षदों की तीखी नोंक झोंक हुई। इसके साथ ही मेयर अनीता अग्रवाल भी मौके पर पहुंची और उन्होंने व उनके पति ललित मोहन अग्रवाल ने पार्षदों से वार्ता की। उन्होंने मांगो पर जल्द कार्य शुरू करने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइटें भी जल्द निगम आ जाएंगी और समस्या का समाधान होगा। वहीं नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने कहा कि ठेकेदारों की रि रजिस्ट्रेशन प्रकिया चल रही थी इसलिए टेंडर डिले हुए हैं जल्द ही टेंडर हो जाएंगे और शहर के विकास कार्यों को गति मिलेगी। पार्षदों में पंकज सतीजा, नितिन त्यागी,चारु चंद,ताहिर अहमद,कुलबीर चौधरी,पार्षद प्रतिनिधि शगुन शर्मा आदि शामिल रहे।