न्यूज प्लस रुड़की (अभिषेक शर्मा)::
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 28 लोगों की मौत हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की है. ओली ने X पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बात की. आतंकी हमले में हुई जनहानि पर अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की. ओली ने ऐसे जघन्य कृत्यों के विरुद्ध नेपाल की भारत के साथ अटूट एकजुटता दोहराई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत कुछ बड़ा करने वाला है..मोदी सरकार ने कर दिया इशारा जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज शाम को विशेष कैबिनेट बैठक बुलाई है. अधिकारियों के मुताबिक बैठक में जम्मू-कश्मीर में पर्यटन पर विनाशकारी हमले के प्रभाव पर चर्चा की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन कश्मीर की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है. सरकार इस संकट पर चर्चा के लिए गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुला सकती है. पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नेवी अफसर विनय नरवाल का शव दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. इस दौरान उनकी पत्नी ने बिलखते हुए कहा कि हमें आप पर गर्व है. विनय के शव को शाम करीब 5 बजे करनाल ले जाया जाएगा !