June 22, 2025 1:35 am

Search
Close this search box.

कृषि मंडी समिति के नवनियुक्त सचिव का हुआ जोरदार स्वागत, व्यापारीयों द्वारा बुके देकर किया स्वागत, मंडी की समस्याओ को जल्द होगा निस्तारण..

न्यूज प्लस रुड़की (अभिषेक शर्मा)::

रुड़की :- कृषि उत्पादन मंडी समिति रुड़की मैं आज कार्यभार ग्रहण करने आए नवनियुक्त सचिव पंकज जी का रुड़की मंडी समिति के फल एवं सब्ज़ी थोक विक्रेताओं (आढ़तियों) द्वारा बुके देकर एवं फूल मालाएँ पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आढ़तियों द्वारा बतायी गई समस्याओं को लेकर मंडी सचिव पंकज जी द्वारा काफ़ी लंबी वार्ता की गई, जिसमें मुख्य रूप से उन्होने मंडी समिति में पीने के पानी को लेकर समाधान करने का प्रथम निर्णय लिया जिसका सभी आढ़तियों ने स्वागत किया। इसके उपरांत मंडी सचिव ने आवारा पशुओं पर लगातार थोक विक्रेताओं को पहुंचाया जा रहे नुक़सान को लेकर उन पशुओं का मंडी समिति में आगमन निषेध करने को लेकर निर्णय लिया एवं बाहर से आने वाले ट्रक एवं गाड़ियों को लेकर जिस प्रकार जाम की समस्या सुबह से मंडी में रहती है उस पर रेडी और ट्रक वालों को लेकर सभी आढ़तियों को आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र इसका समाधान उनके स्तर पर किया जाएगा।

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से जगदेव सिंह सेखों, सुनील साहनी, मुनफैत अली, अबरार मलिक, मीनू सैनी, अमज़द ख़ान पापा लाल, मौवीन आलम, गौतम सोनकर, सलमान, आशु, योगेश आदि दर्जनों मंडी समिति के फल एवं सब्ज़ी थोक विक्रेता आढती मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें