June 22, 2025 12:55 am

Search
Close this search box.

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपनी विधानसभा मे. कराया पुलिया का निर्माण, एक सड़क का भी किया उद्घाटन..

न्यूज प्लस रुड़की (अभिषेक शर्मा)::

भूपेंद्र सिंह : , खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा ग्राम टोड़ा अहतमाल को एक बड़ी सौगात दी गई है सौगात के रूप में एक बड़ी पुलिया का निर्माण और एक बाईपास को जोड़ने वाले सड़क का उद्घाटन खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा आज भी दिव्य रूप से किया गया है इस दौरान तीन-चार गांव के सेकड़ो लोग मौके पर मौजूद रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा ग्राम टोड़ा अहतमाल में एक बड़ी पुलिया का निर्माण कराया गया है जो वर्षों से आधार में लटकी हुई थी इसका निर्माण कराया जाने से ग्राम एत्माल, जलालपुर, खटका और आसपास की कॉलोनी को बड़ा लाभ मिलेगा । इस जगह पानी का बड़ा भराव रहता था , जिस कारण गांव का सम्पर्क टूटा हुआ था । पुलिया को पार नहीं किया जा सकता था जिससे आने जाने वाले हजारों राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता था तो वही खटका बाईपास को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण कराकर हजारों एकड़ जंगल को सीधा हाईवे से जोड़ने का काम किया है । दोनो निर्माण कार्ये के उदघाटन के बाद स्थानीय ग्राम प्रधान वाजिद अली, कल्लू, मोहम्मद नदीम , मो,,अल्ताफ , कुर्बान, अकरम, गफ्फार , रेशमा, अहसान, आदि ने आभार व्यक्त किया..

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें