न्यूज प्लस रुड़की (अभिषेक शर्मा)::
लंढौरा स्थित गोल्ड प्लस ग्लास इंस्ट्रीज में समर्पण जनकल्याण संगठन ट्रस्ट रुड़की द्वारा दो दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समर्पण संस्था द्वारा गोल्ड प्लस के एम0डी0 सुरेश त्यागी से संपर्क कर फैक्ट्री में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए संपर्क किया था। उनके द्वारा सहमति दी और कहा कि इस समर्पण संस्था का मैने बहुत नाम सुना है और समर्पण संस्था के द्वारा मुझे निवेदन किया गया यह मेरे सौभाग्य की बात है। शिविर का उद्घाटन सुरेश त्यागी एम0 डी0 गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्रीज के द्वारा किया गया। जिसमें फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों द्वारा बढ़कर हिस्सा लिया गया। संस्था के एम0डी0 ने सभी रक्तदाताओं का शिविर स्थल पर रहकर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया। उन्हें बधाई दी और संस्था के इस प्रयास के लिए संस्था के महामंत्री प्रदीप गोयल को शुभकामनाएं दी और कहा कि भविष्य में भी समर्पण संस्था समाजहित में कोई भी कार्य आयोजित करती है तो हम संस्था के साथ समाजहित के कार्यों में जरूर हिस्सा लेंगे। सुरेश त्यागी ने कहा कि समर्पण का अर्थ ही समाज को पूरी तरह समर्पित होकर समाज के लिए कार्य करने वाली संस्था है और इसके तमाम सदस्य गण दिन-रात लोगों की समाज सेवा में लगे रहते हैं। उन सभी को गोल्ड प्लस परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन है। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री ने सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और भविष्य में उनसे वादा भी किया कि अगर समर्पण संस्था की कहीं भी उनको जरूरत होगी,वह उनकी मदद के लिए तैयार रहेगी। इस रक्तदान शिविर में मदर टेरेसा ब्लड बैंक एवं रक्त कोष राजकीय चिकित्सालय रुड़की द्वारा रक्तदान में रक्त लिया गया।इस अवसर पर समर्पण से शेर सिंह सहारन,अपेक्षित त्यागी,अंकुर त्यागी,नवीन त्यागी आदि ने सहयोग किया। इस कैंप में आज पहले दिन 130 यूनिट रक्त इकठ्ठा हुआ। कल भी वहां रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा! इसमें गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्रीज़ के स्टाफ अमरीश कुमार,प्रदीप,अमित धीमान,हिमांशु त्यागी,अंकित त्यागी,वंश,सचिन,अशोक,रवींद्रकुमार,दीपक,विकास,विक्रांत,विजय,ललितरावत,संदीप,गोपीचंद,अमरपाल,विजय,सुनील,अजयत्यागी,टीनू,कँवरपाल,मोनू,पारस,अतुल,संजय ज्ञानेंद्र त्यागी,अनुज आदि अन्य लोगों ने रक्तदान किया।