December 7, 2025 2:44 pm

Search
Close this search box.

कल सुबह घर में घुसे बदमाशों का महिलाओं से हुआ आमना सामना-आतंकित कर लूटे नकदी और जेवर…

न्यूज प्लस रुड़की (अभिषेक शर्मा)::

मंगलौर। कोतवाली क्षेत्र के आकाशदीप एनक्लेव फेस टू में तीन बदमाशों घर में घुसकर महिलाओं से लाखों रुपए की नगदी एवं जेवरात लूट लिए। मामले में पुलिस को तहरीर दी है। वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है

जानकारी के अनुसार बहेड़ी रुहाना निवासी आशीष कुमार त्यागी जो कि अपने परिवार सहित मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आकाशदीप एनक्लेव फेस टू में अपना मकान बना कर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार रात अपने गांव गए थे घर में उनकी मां,पत्नी और बहन थी बताया कि बुधवार सुबह करीब तीन बजे उन्हें घर में कुछ सामान गिरने की आवाज आई तो उन्होंने उठकर देखा कि तीन बदमाश घर में घुस गए है। घर में मौजूद महिलाओं ने उनका विरोध किया तो उन्होंने महिलाओं से मारपीट कर डाली और आतंकित करते हुए घर में लगभग सवा दो लाख रुपये नगद, सोने के जेवरात जिनकी कीमत 30 से 31 लख रुपए है लेकर फरार हो गए। वहीं बदमाशो के जाने के बाद मामले की जानकारी ने आशीष त्यागी की पत्नी ने उन्हें और पड़ोसियों को दी। जिसके बाद मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और इसकी सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की। पीड़ित ने बताया कि उनके द्वारा लिखित रूप से पुलिस को शिकायत दे दी है। इस बारे में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। अभी पूरी जानकारी एकत्र होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें