June 22, 2025 1:52 am

Search
Close this search box.

सिविल अस्पताल को कोटेक फार्मा ने दी एम्बुलेंस…..

न्यूज प्लस रुड़की (अभिषेक शर्मा)::

रुड़की, 25 मार्च 2025: कोटेक फार्मा, रुड़की ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के तहत राजकीय उप जिला चिकित्सालया , रुड़की को एक एंबुलेंस दान की। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना है।

एंबुलेंस को जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की एवं कोटेक फार्मा के प्रबंध निदेशक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राजकीय उप जिला चिकित्सालया, रुड़की के चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कोटेक फार्मा की इस सामाजिक पहल की सराहना की और इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया।

कोटेक फार्मा की यह पहल जरूरतमंद मरीजों को त्वरित और सुगम चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए की गई है। यह एंबुलेंस राजकीय उप जिला चिकित्सालया, रुड़की में मरीजों की आपातकालीन चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार साबित होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें