June 22, 2025 2:07 am

Search
Close this search box.

मुकेश त्यागी बने रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष-पंकज राठी सचिव निर्वाचित….

न्यूज प्लस रुड़की::

रुड़की। रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं मुकेश त्यागी अध्यक्ष व पंकज कुमार सचिव पद के लिए निर्वाचित हुए हैं।सुबह से रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी अध्यक्ष पद पर चार लोगों ने दावेदारी की थी जिसमें मुकेश कुमार त्यागी 300 वोट लेकर विजई घोषित हुए हैं जबकि नरेंद्र कुमार को 268 वोट मिले हैं शिवकुमार सैनी 137 और जयदेव प्रसाद को मात्र 38 वोट मिले हैं। इसी तरह से उपाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार शर्मा विजेता रहे। विनोद कुमार शर्मा को 332 वोट मिले हैं जबकि विजय कुमार को 232 और सत्तो बर्मन को 178 वोट मिले हैं वही सचिव पद पर पंकज कुमार को 379 और मुस्तकीम को ₹250 वोट मिले हैं नीरज चौहान को सबसे कम 80 वोट मिले हैं सह सचिव पद पर अमित कुमार विजय ही रहे हैं उनको 468 वोट मिले हैं जबकि आदेश कुमार को 264 मत कोषाध्यक्ष पद पर पहले ही अलका शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर किशोर कुमार सैनी ने जीत हासिल की है उनको 429 वोट मिले हैं जबकि मुदस्सीर अलम को 307 मत प्राप्त हुए हैं ऑडिटर पद पर पहले ही रितेश कुमार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इस मौके पर निवर्तमान सचिव चौधरी राजीव सिंह,चौधरी अमरपाल सिंह, सुखपाल सिंह, सुधीर शर्मा, विपिन पहलवान,पुष्पेंद्र चौधरी, अनित चौधरी,नवीन जैन, संजय उपाध्याय,शीतल कालरा,राव नावेद, राव बिलावर,आवेश धीमान, श्रीकांत धीमान, कुंवर पाल सिंह,शक्ति सिंह,आलोक चौधरी, सीमा चौधरी, नीलम,अल्का शर्मा, रेखा उपाध्याय, सत्तो बर्मन,नगमा, सचिन वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें