June 22, 2025 1:34 am

Search
Close this search box.

रुड़की के पत्रकारों ने फूंका मेयर और विधायक का पुतला-जब तक नहीं मांगेंगे माफी तब तक काली पट्टी बांधकर करेंगे काम…

रुड़की। पत्रकारों का अपमान करने के विरोध में मंगलवार को विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर अनीता अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला फूंका गया। इसके साथ ही तय किया गया कि दोनों जनप्रतिनिधियों के द्वारा माफी न मांगने तक सभी पत्रकार विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। वहीं सीएम के सामने मामला रखने जा रहे पत्रकारों को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने रोक लिया।बीते रोज नगर निगम बोर्ड की बैठक में जाने से मीडिया को रोका गया था और विधायक प्रदीप बत्रा ने उनके साथ धक्का मुक्की भी की। इसके विरोध में पत्रकारों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार भी बात कही थी। तय कार्यक्रम के अनुसार आज पत्रकार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं गए और सभी ने एकत्र होकर हाथ पर काली पट्टी बांधने के साथ विधायक,मेयर की शव यात्रा निकाली और चन्द्रशेखर चौक पर उसे आग के हवाले किया। पत्रकारों ने तय किया कि माफी न मांगे जाने तक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर ही कार्य करेंगे। वहीं पुतला फूंकने के बाद पत्रकारों ने सीएम के कार्यक्रम की ओर जाने का रुख किया। लेकिन पुलिस ने नए पुल के समीप पत्रकारों को पुलिस ने रोक लिया इस दौरान पत्रकार सांकेतिक रूप से धरने पर भी बैठे। मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा,एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने पत्रकारों से वार्ता की और वापस लौटने की अपील की।

प्रेस क्लब महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू रोड एवं प्रेस क्लब रुड़की के अध्यक्ष बबलू सैनी ने कहा कि जब तक मेयर और विधायक प्रेस क्लब में आकर माफी नहीं मांगते तब तक विरोध जारी रहेगा। जिस कार्यक्रम में मेयर और विधायक शामिल होंगे उस कार्यक्रम की कवरेज नहीं की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,रामकुमार शर्मा,महेश मिश्रा,देवेंद्र वर्मा, हरिओम गिरी,अनिल गोयल,योगराज पाल, दीपक अरोड़ा, नितिन कुमार, गौरव वत्स,टीना शर्मा, सुभाष सक्सेना, तोशेंद्र पाल,सुरेंद्र वर्मा, रियाज कुरैशी, राहुल सक्सेना,मिक्की जैदी, ब्रह्मानंद चौधरी, अरुण सोनकर, अंकित कुमार, अश्वनी उपाध्याय, डाक्टर अरशद,संदीप चौधरी, सुनील पटेल,अमर मौर्य, प्रिंस शर्मा,जिशान मलिक, नसीम मलिक, मनोज जुयाल, संदीप पोहीवाल,विकास भाटिया, सरवर साबरी,सोनिया सैनी,सीमा कश्यप,अभिषेक शर्मा, मनवर कुरैशी, नाजिम, दिनेश सैनी,रजनीश सहगल,सोनी रोड, शानू सिंघल,दीक्षा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें