December 7, 2025 4:41 pm

Search
Close this search box.

विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे विधायक उमेश कुमार, कहा- भगवान जल्द प्रणव सिंह चैंपियन की ठीक करें तबीयत

उत्तराखंड में विधानसभा सत्र आज से शुरू हो गया है. इसी बीच खानपुर विधायक उमेश कुमार भी विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे और मीडिया से मुखातिब हुए. विधायक उमेश कुमार ने प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत को लेकर कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा की वो जल्द ठीक हो जाएं.

उमेश कुमार ने प्रणव सिंह चैंपियन के लिए मांगी दुआ: बता दें कि प्रणव सिंह चैंपियन बीते दो दिनों से अस्पताल में एडमिट हैं. ऐसे में उन्हें हरिद्वार से देहरादून शिफ्ट किया गया है. इसी बीच विधायक उमेश कुमार ने उनकी तबीयत को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करेंगे कि जल्द ही प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत सही हो जाए. वह सही सलामत घर पहुंचें.

उमेश कुमार का दुबई दौरा निजी कार्यक्रम से संबंधित: एक पक्ष लगातार यह बात कह रहा था कि विधायक उमेश कुमार जमानत पर बाहर हैं और वह देश छोड़कर कैसे गए हैं. इस पर विधानसभा सत्र के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उमेश कुमार ने कहा है कि वह कोर्ट की परमिशन लेकर ही दुबई गए थे और यह दौरा उनके निजी कार्यक्रम से संबंधित था. उन्होंने किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन नहीं किया है फिर भी किसी को ऐसा लगता है, तो वह कानून का सहारा लेने के लिए स्वतंत्र है.

विवाद का निपटारा करने के लिए मैं राजी था- उमेश कुमार: वहीं, विवाद का निपटारा करने की बात पर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि बीते दिनों राकेश टिकैत दोनों ही नेताओं के घर गए थे, लेकिन दूसरी तरफ से किसी तरह की कोई भी सुलह की बात नहीं की गई, जबकि मैं उनकी बात पर राजी हो गया था. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि प्रणव सिंह चैंपियन ने अगले ही दिन राकेश टिकैत के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें लिख दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें