खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग केस के आरोप में जेल में बंद प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका खारिज कर दी है. साथ ही पुलिस की उस याचिका को भी खारिज किया है, जिसमें पुलिस ने धारा 109 (हत्या का प्रयास) हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था.
आज शुक्रवार सात फरवरी को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन समेत अन्य आरोपी कोर्ट में ऑनलाइन पेश हुए थे, जहां कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका और पुलिस के उस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की है, जिसमें पुलिस ने केस धारा 109 (हत्या का प्रयास) हटाने की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने दोनों चैंपियन की जमानत याचिका और पुलिस के प्रार्थना पत्र दोनों का खारिज कर दिया वही आज 7 फरवरी को कोर्ट ने चैंपियन की जमानत याचिका को भी भी खारिज कर दिया.