पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर से वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का फायरिंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय आज ब्राह्मण समाज की महापंचायत का ऐलान किया है. जिसके बाद पुलिस ने पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. उमेश कुमार के कार्यालय को जाने वाले मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं उमेश कुमार को डोईवाला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस दौरान उमेश कुमार ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को गलत बताया.
गौर हो कि एक बार फिर पुलिस ने खानपुर से वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि खानपुर से वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अपने कार्यालय में ब्राह्मण समाज की महापंचायत बुलाई थी. जिसके बाद उन्हें डोईवाला पुलिस ने हिरासत में लिया है. साथ ही सुरक्षा को लेकर डोईवाला कोतवाली में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
विधायक उमेश कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, उनको हिरासत में लेना गलत है. उन्होंने कहा कि वो अपनी बात शांति से रखना चाहते हैं, पुलिस प्रशासन को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए. उमेश कुमार ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और वो अपना काम कर रहे हैं. उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने सभा के लिए मना कर दिया था, लेकिन लोगों तक सूचना नहीं पहुंच सकी.
उन्होंने कहा कि वो लोगों से मिलने जा रहे थे, लेकिन लक्सर को पुलिस ने छावनी बना दिया है. उन्होंने सभी को शांति बनाए रखने की मांग की. उन्होंने कहा कि देवभूमि में अराजकता और माहौल खराब ना हो, कहा कि ये लोगों की लड़ाई है और इसे सर्व समाज की लड़ाई ना बनाई जाए. उन्होंने कहा कि वो कानून और संविधान को मानने वाले लोग हैं. जो भी होगा उसे कानूनी रूप से देखा जाएगा.