फायरिंग विवाद के बाद उमेश कुमार और प्रणव सिंह चैंपियन के हथियारों के लाइसेंस होंगे निरस्त.
हरिद्वार: खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के फायरिंग मामले में हरिद्वार पुलिस ने सख्त नजर आ रही है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल साफ किया है कि जिले में किसी भी तरह की गुड़ई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोनों नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए है. इसके अलावा दोनों नेताओं की सुरक्षा में दिए गए गनर भी वापस होगे. वहीं इनके हथियारों के लाइसेंस भी निरस्त करने की रिपोर्ट भी डीएम को भेजी जाएगी.