June 22, 2025 2:08 am

Search
Close this search box.

25 जनवरी को रुड़की के लिए रूट प्लान तैयार-जानिए कहां से होगा वाहनों का आवागमन…

रुड़की। निकाय चुनाव 2025 के की मतगणना 25 जनवरी को बीएसएम इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज में की जाएगी। एक नगर निगम, एक नगर पालिका और करीब छह नगर पंचायत क्षेत्रों की मतगणना यहां की जानी है ऐसे में हजारों लोगों की भीड़ मतगणना स्थल के आसपास रहेगी। ऐसे में पुलिस ने अनाउसमेंट किया है कि मतगणना स्थल के आसपास की दुकानों को बंद रखा जायेगा। साथ ही रूट प्लान भी लागू किया गया है।

25 जनवरी को यह रहेगा रूट प्लान..

1.सहारनपुर भगवानपुर से रुडकी शहर को आने वाले सभी भारी वाहन सालियर से – एनएच 344 अब्दुल कलाम चौक- एम०एच०तिराहा मिलीट्री चौक रुडकी शहर को आयेगे।

2.रुडकी शहर से सालियर, भगवानपुर सहारनपुर को जाने वाले सभी वाहन मिलीट्री चौक अब्दुल कलाम चौक एनएच 344 से सालियर, भगवानपुर, सहारनपुर को जायेगे।

3.रामपुर चुंगी से रुडकी को आने वाले वाहनो को आजाद नगर चौक से के०एल०डी०ए०वी० कालेज तिराहा – गौशाला नेहरु स्टेडियम होते हुये रुडकी शहर / अपने गन्तव्य को जायेगे।

4.गणेश पुल से रामनगर / रामपुर जाने वाले वाहनो को गणेशपुल गंगनहर आयरिश पुल – नयापुल पश्चिम – नेहरु स्टेडियम-गौशाला – बीएसएम तिराहा रामनगर- रामपुर चुगी को भेजा जायेगा।

5.रामपुर / रामनगर से मतगणना में आने वाले प्राईवेट व्यक्तियो के वाहनो को आजाद नगर चौक – के०एल०डी०ए०वी कालेज पार्किंग में पार्क करेंगे।

6.रुड़की से मतगणना में आने वाले प्राईवेट वाहनो को गणेशपुल गंगनहर पुल आयरिश पुल- नेहरु स्टेडियम गौशाला तिराहा डीएवी कोलज पार्किंग ग्राउण्ड / जीआईसी इण्टर कालेज में पार्क किये जायेंगे।

7.दिनांक 25.01.2025 को बीएसएम तिराहा से मालवीय चौक में मध्य जीरो जोन रहेगा। 08. दिनांक 25.01.2025 को रामपुर चुंगी से मिलीटी चौक के मध्य किसी भी भारी वाहनो का आवागमन नही होगा।

9.डायवर्जन डयूटी के दृष्टिगत सालियर, रामपुर चुंगी आजाद नगर चौक, बीएसएम तिराहा मालवीय चौक, गौशाला तिराहा आदि प्वाइंट पर बैरियर लगाकर डयूटी नियुक्त की जायेगी।

न्यूज प्लस रुड़की अभिषेक शर्मा

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें