June 22, 2025 1:02 am

Search
Close this search box.

मतगणना के लिए सज गई टेबलें-दोपहर तक पार्षदों और सभासदों के परिणाम आने की संभावना…

रुड़की। निकाय चुनाव की मतगणना कल शनिवार 25 जनवरी को बीएसएम इंटर और डिग्री कॉलेज में की जाएगी। इसके लिए मतगणना टेबलों के साथ कमर्चारियों की तैनाती दो पाली में की गई है। माना जा रहा है दोपहर तक नगर निगम में पार्षदों और पालिका और पंचायत के सभासदों के परिणाम आ जाएंगे। इसके साथ ही शाम होने से पहले नगर पंचायत अध्यक्ष के परिणाम आने शुरू हो जायेंगे। वहीं मेयर पद का परिणाम देर रात तक आने की संभावना है।

निर्वाचन द्वारा मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं के अनुसार रुड़की नगर निगम की मतगणना बीएसएम बीएड महिला कॉमन रूम एवं हॉल में की जाएगी जिसके लिए 20 टेबल लगाई गई हैं। मंगलौर पालिका की मतगणना बीएसएम डिग्री कालेज में होगी जिसमें आठ टेबल लगाई गईं हैं। लंढौरा नगर पंचायत के लिए चार टेबल लगाई गई है और झबरेड़ा के लिए तीन टेबल पर मतगणना बीएसएम इंटर कालेज में होगी।

कलियर, ढंडेरा, रामपुर, इमलीखेड़ा और पाडली गुर्जर की मतगणना बीएसएम डिग्री में की जाएगी। कलियर के लिए चार, ढंडेरा के लिए पांच,पाडली गुर्जर चार, रामपुर छह और इमलीखेड़ा के लिए तीन टेबल लगाई गई हैं। नगर निगम में सबसे पहले पार्षदों और नगर पालिका और पंचायतों में सभासदों के परिणाम दोपहर तक आने की संभावना है वहीं शाम तक नगर पंचायत पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के परिणाम आ जाएंगे। नगर निगम के परिणाम में देर रात हो सकती है। निर्वाचन ने इसकी तैयारी पूरी की है और दो पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें पहली पाली में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक और दूसरी पाली उसके बाद शुरू होगी। वहीं भारी फोर्स की तैनाती भी मतगणना स्थल और आसपास रहेगी। किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए फोर्स पूरी तरह तैयार है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें