June 22, 2025 1:29 am

Search
Close this search box.

विधायक रवि बहादुर ने उदय सिंह पुंडीर के पक्ष में की नुक्कड़ बैठकें बोले क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को दें वोट…

रुड़की। ढंडेरा नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह पुंडीर के लिए ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने नुक्कड़ बैठकें और डोर टू डोर जनसंपर्क कर उनके लिए वोट मांगे।नगर पंचायत क्षेत्र के गोल भट्टा, मिलापनगर, गीता कॉलोनी, बुचड़ी और हरिजन बस्ती आदि क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क के दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि भाजपा ने जनता को ठगने का काम किया है। भाजपा जुमले बाजों और पूंजीपतियों की सरकार है। उनकी करनी और कथनी में बहुत फर्क है। वह जनता को बांटने का काम करते हैं और कांग्रेस देश की जनता को जोड़ने का काम करती है। कहा कि यदि ढंडेरा नगर पंचायत का विकास चाहते हैं तो 23 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के हक में मतदान करें। उदय सिंह पुंडीर ने कहा यह चुनाव क्षेत्र के विकास के लिए हो रहा है अगर जनता इस बार भी लुभावने वादों में आ गई तो क्षेत्र में विकास की गति रुकी रह जाएगी। इस अवसर पर बबल सिंह, अमर बेनीवाल, टिंकल, चंद्रपाल सोदाय, टिंकू, हिम्मत सिंह, रविन्द्र बबर, विंदर सिंह, सीटू, सौरभ, कालू तनु, हर्ष रेशमा, संगीता, विजयलता, बबीता, रानी, विरिकी, बाबू, दीपक, अभिषेक, रिंकल, काली, राहुल, आशिफ आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें